बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार बीजेपी कार्यसमिति की बैठक खत्म, अगले 2 महीने के लिए कार्यक्रम तय,जानिए....

बिहार बीजेपी कार्यसमिति की बैठक खत्म, अगले 2 महीने के लिए कार्यक्रम तय,जानिए....

Patna : बीजेपी-जदयू को छोड़कर बाकी सभी पार्टियों द्वारा कोरोना संकट के बीच चुनाव नहीं कराये जाने की मांग को चुनाव आयोग ने लगभग मानने से इंकार कर दिया है। चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दिये गये है। इधर चुनाव आयोग द्वारा समय पर ही विधान सभा चुनाव कराये जाने के स्पष्ट संकेत मिलने के बाद बीजेपी द्वारा चुनाव की पुरजोर तैयारी शुरु कर दी गई है। एक ओर जहां वर्चुअल रैली का दौर और मीटिंग का सिलसिला जारी है। वहीं आज बीजेपी ने कार्यसमिति की  बैठक कर अपने अगले दो महीने के कार्यक्रम भी तय कर दिये है।  

आइए आपको बताते है बीजेपी के आगे क्या है कार्यक्रम .......


1-6 सितम्बर- 

इन तिथियों के बीच भाजपा के शक्ति केंद्र प्रमुख तथा सह प्रमुख अपने सम्बंधित पंचायतों में रहने वाले अपने अपने प्रक्षेत्र के सरकारी कर्मी, पंचायती जन प्रतिनिधि, टोला सेवक, आशा कर्मी, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका, विकास मित्र,किसान सलाहकार जैसे सामाजिक रूप से सक्रीय लोगों से मिलकर कोरोना के खिलाफ संघर्ष में उनके द्वारा किये गए सराहनीय कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित करेंगे |

20-25 सितम्बर- 

इन तिथियों के बीच केंद्र तथा राज्य की विभिन्न योजनों के लाभार्थी जनसमूह से जनसंपर्क का कार्यक्रम तय किया गया है | इस कार्यक्रम में शक्ति केंद्र के प्रमुख तथा सह प्रमुख ऐसे सभी लाभार्थियों से जनसंपर्क करके उनका कुशल क्षेम पूछेंगे तथा उनका हालचाल जानेंगे | आज उनका जीवन कैसा है और अगर उन्हें किसी प्रार की जरुरत हो तो मदद करने का प्रयास करना है | मनरेगा का विशेष ध्यान देना है, जो व्यक्ति मनरेगा में काम करना छाते हैं, उनके नाम 1 अक्टूबर तक जुडवाना महत्वपूर्ण है | 

25 सितम्बर-


इस तिथि का हमारे विचार परिवार का विशेष महत्व है, चुकी इसी दिन हमारे विचारधारा के प्रधान अधिष्ठान रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती है | हम इस दिन समाज के गरीब, कमजोर, तथा वंचित व्यक्तियों तक पहुंचकर उनका कुशल क्षेम पूछना तथा उन्हें किसी भी प्रकार की मदद की जरूरत है तो उनको मदद देना है | इसी दिन बूथ अध्यक्षों के घर अगर नेम प्लेट नहीं लग सका है तो उसे भी लगाने का कार्य हमारे दल के एक प्रमुख नेता करेंगे | इसी दिन वृहद् जनसंपर्क करके हम अपने इस संपर्क अभियान की समाप्ति करेंगे | 

27 सितम्बर-

इस तिथि को “मन की बात” कार्यक्रम सभी बूथों पर होना तय किया गया है |

27-2 अक्टूबर-  

इन तिथियों के बीच शक्ति केन्द्रों पर विशेष अभियान चलाना है, जिसमें कोरोना से पीड़ित होकर स्वस्थ्य हुए व्यक्तियों से मिलना तय किया गया है | अगर उन्हें किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा की जरुरत हो तो सिविल सर्जन जैसे अधिकारियों से उनको तुरंत मदद उपलब्ध करना है | गाँधी जयंती पर हमें “ग्रामोदय” विषय पर बात करनी है | प्रधानमंत्री द्वारा ग्रामोदय पर एक लाख करोड़ का विशेष पॅकेज घोषित किया गया है | इस विशिस्ट पॅकेज का लाभ “हमारा पंचायत” कैसे ले सकता है, उसपर परिचर्चा आयोजित करनी है | 


युवा मोर्चा अलग अलग स्थानों पर “आत्मनिर्भर भारत” पर परिचर्चाएं आयोजित करेगा | गांधी जयंती के अवसर पर आत्मनिर्भर भारत के मॉडल, उसकी संभावनाएं तथा उसके प्रमुख नीति निदेशक तत्वों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करेगा | 

इन सभी आयोजनों में यह देखना है की अगर चुनाव घोषित हो जाते हैं तो किसी भी तरह का कार्यक्रम बिना परमिशन के नहीं करना है |

अगले दो महीने आत्मनिर्भर भारत तथा बिहार की संकल्पना को देने का कष्ट करें | आपकी आहुति नए भारत मजबूत भारत तथा मंजबूत समाज के निर्माण के लिए बेहद आवश्यक है | तो आइये इस राष्ट्र निर्माण के महायज्ञ में जुड़ें और अपने सपनो को नयी उड़ान दें | 



Suggested News