बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 18 एजेंडों पर लगी मुहर

बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 18 एजेंडों पर लगी मुहर

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज संपन्न हुई बिहार कैबिनेट में कुल 18 एजेंडों पर मुहर लगायी गयी. इसमें परिवहन विभाग, शिक्षा विभाग, नमामि गंगे आ‍दि पर महत्‍वपूर्ण लिये गये. बिहार के माध्यमिक शिक्षक के वेतन भुगतान के लिए नीतीश कैबिनेट ने 33 करोड़ को राशि स्वीकृत की है. नामानि गंगे के लिए 2.4 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए जिसके तहत फुलवारीशरीफ में ड्रेनेज समेत अन्य कामों पर खर्च होगा. वही पटना के दानापुर ड्रेनेज सिस्टम के लिए 5.14 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है. बिहार राज्य पथ परिवहन विभाग में चलन्त दस्ता के लिए प्रवर्तन सहायक अवर निरीक्षण के 48 पदों की स्वीकृति कैबिनेट ने दी है. मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना के लिए 384 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है, कैबिनेट ने साथ ही बिहार के मुख्य वन संरक्षण के 5 पदों पर कार्यरत अफ़सरो के सेवा विस्तार

बिहार कैबिनेट के प्रमुख एजेंडे

28 जून से 26 जुलाई तक चलेगा मॉनसून सत्र, कुल 23 बैठकें होंगी

परिवहन विभाग में चलंत दस्ता के लिए 48 पद स्‍वीकृत

माध्यमिक शिक्षक वेतन भुगतान के लिए 33 करोड़ आवंटित   

नमामि गंगे के लिए 2.4 करोड़ की राशि स्वीकृत

नीतीश सरकार का बजट 2019-20 को कराया जाएगा पारित

फुलवारीशरीफ में ड्रेनेज समेत अन्य कार्यों पर होगा खर्च

पटना के दानापुर ड्रेनेज सिस्टम के लिए 5.14 करोड़ की राशि स्वीकृत

मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना के लिए 384 करोड़ आवंटित

मुख्य वन संरक्षण के 5 पदों पर कार्यरत अफ़सरों का सेवा विस्तार

 सचिवालय के सौंदर्यीकरण की नीतीश ने की तारीफ

सीएम नीतीश कुमार ने सचिवालय के सौंदर्यीकरण की तारीफ की.  कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम चैंबर के बाहर सौंदर्यीकरण के कार्यों का मुआयना किया. पुराना सचिवालय का साैंदर्यीकरण कर इस भवन को भूकंपरोधी बनाया जा रहा है.




Suggested News