BIHAR : बारात में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, एक की मौत, दस लोग गंभीर रूप से घायल

SASARAM : खबर सासाराम अनुमंडल क्षेत्र से है। जहां नासरीगंज में बारात में हुए मारपीट में एक बाराती की मौत हो गई। वहीं 10 बाराती घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।

घटना के बारे में बताया जाता है कि नोख-परासी गांव से बारात नासरीगंज गई हुई थी। जहां नाच के दौरान मारपीट हो गई। उसी मारपीट में 45 वर्षीय ददन सिंह को गंभीर चोट लग गई। इलाज के दौरान जिसकी मौत हो गई। वहीं 10 अन्य लोग घायल हो गए हैं। उन्हें विभिन्न नर्सिंग होम में इलाज कराया जा रहा है। वहीं कुछ लोगों को वाराणसी रेफर किया गया है।

 घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले में पुलिस ने बताया कि मारपीट के वजहों की जानकारी ली जा रही है।