बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार सरकार ने कर दिया स्पष्ट,बिक्रम का ट्रामा सेंटर नहीं हो सकेगा चालू

बिहार सरकार ने कर दिया स्पष्ट,बिक्रम का ट्रामा सेंटर नहीं हो सकेगा चालू

पटनाः बिहार सरकार ने स्पष्ट कर दिया कि पटना जिले के बिक्रम में बन कर तैयार ट्रामा सेंटर को नहीं चालू किया जा सकता है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बिहार विधानपरिषद में यह जानकारी दी है।

बीजेपी सदस्य संजय मयूख ने सवाल पूछा था कि बिक्रम में बन कर तैयार ट्रामा सेंटर को चालू कराया जाएगा अथवा नहीं..इस पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि वर्तमान में जिस जगह पर ट्रामा सेंटर बना है उसमें ट्रामा सेंटर नहीं खोला जा सकता।अभी उस जगह पर पीएचसी संचालित है।

मंगल पांडेय ने कहा कि आईजीआईएमएस और राज्य स्वास्थ्य समिति से तीन बार टीम भेजकर जांच करवाई।जांच रिपोर्ट में यह कहा गया है कि जिस जगह पर ट्रामा सेंटर का भवन बना है वहां पर जगह की कमी है।लिहाजा वहां पर वर्तमान में ट्रामा सेंटर को चालू नहीं किया जा सकता।

स्वास्थ्य मंत्री ने सदन में बताया कि इस संबंध में पटना डीएम से जमीन की मांग की है।जमीन की उपलब्धता के बाद आगे की कार्रवाई की जा सकती है।

Suggested News