बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अब सरकारी स्कूलों के लाइब्रेरी में पुस्तकों की खरीद में नहीं चलेगी मनमानी, सरकार ने जारी किया निर्देश

अब सरकारी स्कूलों के लाइब्रेरी में पुस्तकों की खरीद में नहीं चलेगी मनमानी, सरकार ने जारी किया निर्देश

PATNA: बिहार सरकार ने मिडिल और हाईस्कूलों के शैक्षणिक स्तर में सुधार के संबंध में निर्देश जारी किया है। अब स्कूलों के लाइब्रेरी में पुस्तकों की खरीद में मनमानी नहीं चलेगी।  माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश जारी कर कहा है कि प्रत्येक मिडिल और हाईस्कूलों के पुस्तकालय हेतु क्रय किए जाने वाले पुस्तकों में कम से कम दो तिहाई पुस्तकें पाठ्यक्रम से संबंधित होना जरुरी है।

इसके साथ ही मिडिल और हाईस्कूलों के शैक्षणिक गतिविधियों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए प्लस टू एवं 9 एवं 10 के शिक्षकों के लिए एक ही कॉमन रुम की व्यवस्था की जाए। शिक्षा सुधार अभियान के मुख्य संरक्षक डॉ सुभाष शर्मा के विद्यालयों के भ्रमण के बाद ये निर्देश जारी किए गए हैं।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक के द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि इन निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने की जवाबदेगी संबंधित जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी की होगी।


Suggested News