बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के इन 3 जिलों में सड़कों के मेंटेनेंस के लिए 313 करोड़ की राशि जारी...

बिहार के इन 3 जिलों में सड़कों के मेंटेनेंस के लिए 313 करोड़ की राशि जारी...

पटनाः बिहार के 3 जिलों में पथों के मेंटेनेन्स को लेकर 313.57 करोड़ की राशि जारी की गई है।इस राशि से 3 जिलों की सड़कों को 7 साल रख-रखाव किया जाएगा।बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बताया कि सीमांचल से सटे सूबे के तीन जिले पूर्णिया,किशनगंज और अररिया जिला के लिए राशि जारी की गई है।

पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि पीडब्लूडी द्वारा बनाई गई सड़क मजबूत स्थिति में बनी रहे इसके लिए ओपीआरएमसी के तहत संवेदक चयन प्रक्रिया जारी है।

विभागीय निविदा समिति की बैठक में पूर्णियां जिले के लिए 127.74 करोड़,किशनगंज के लिए 106.51 करोड़ और अररिया के लिए 79.31 करोड़ रू की मंजूरी दी गई है।

नंदकिशोर यादव ने बताया कि लांग टर्म आउटपुट एवं परफॉरमेंस बेस्ड रोड एसेस्टस् मेंटेनेंस कांट्रैक्ट के तहत एकरारित सड़कों की रख-रखाव की पूरी जिम्मेवारी संवेदक पर होगी।अगले सात सालों तक सड़कों की मरम्मत की पूरी जिम्मेवारी संवेदक पर होगी।

Suggested News