सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस: आईजी ने बीएमसी को लिखा पत्र, IPS विनय तिवारी को छोड़ने का किया आग्रह

Patna: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस के बीच तकरार जारी है. पहले बिहार के 4 अधिकारी सुशांत केस में मुंबई जांच करने गए थे. उसके बाद बिहार कैडर के अधिकारी विनय तिवारी भी मुंबई गए थे जहां उन्हें जबरन क्वॉरंटाइन कर दिया गया.

इस मामले में बिहार पुलिस के आईजी ने बीएमसी को पत्र लिखकर आईपीएस विनय तिवारी को छोड़ने का आग्रह किया है. अपने लेटर में उन्होंने नियमों का हवाला भी दिया है. 

आपको बता दें सुशांत सिंह राजपूत का 14 जून को निधन हो गया था. वो अपने मुंबई के घर में मृत मिले थे. सुशांत के निधन से उनके परिवार वाले पूरी तरह टूट गए हैं. सुशांत के निधन के बाद से मुंबई पुलिस इस केस की जांच-पड़ताल में लगी थी. अब सुशांत के पिता ने बिहार पुलिस में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. बिहार पुलिस अब इस मामले की जांच में लगी है. मामले की जांच के लिए बिहार पुलिस मुंबई भी गई थी.

Nsmch