बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के एक IPS अधिकारी ने कोरोना पर लिखी एक कविता,जानिए.......

बिहार के एक IPS अधिकारी ने कोरोना पर लिखी एक कविता,जानिए.......

PATNA : पूरी दुनिया समेत भारत में भी कोरोना का खतरा तेजी फैल रहा है. कोरोना से बचाव के लिए भारत को 21 दिनों तक लॉकडाउन कर दिया गया है. इस बीच बिहार के बेगूसराय के DIG राजेश कुमार ने कोरोना पर कविता लिखी है।उन्होंने अपने FB पेज पर इस कविता को शेयर किया है.

कोरोना भी ना जाने क्या करने लगा है, आदमी अब आदमी से डरने लगा है।

शहर हैं वीरान से, गांव हैं सुनसान से, हर तरफ ना जाने क्यों मरघटों सा मौन है;

जीवन कितना बेमानी सा लगने लगा है, आदमी आदमी से डरने लगा है।।

पर पंछियों की कलरव क्यों सुनने लगी है, हवा ये क्यों मस्तानी सी दिखने लगी है, नदियां अब कुछ खुलके क्यों बहने लगी हैं,
 कुछ अच्छा भी अनजाने ही होने लगा है, क्यों आदमी आदमी से डरने लगा है।।

वजूद अब ख़तरे में है आज हमारा, जीवन को बचाना ही है उद्देश्य हमारा, 

अब साथ मिलकर आओ इस कोरोना को हरा दें, नये सिरे से जीने का राग अब गाएं, 

तभी बनेगा धरती पे स्वर्ग हमारा।

आपको बता दें कि कोरोना के खतरे को कम करने के लिए  बिहार में लॉकडाउन को पूरी सख्ती से लागू करवाया जा रहा है. इसके साथ यह भी ख्याल रखा जा रहा है कि लोगों को जरूरत की सामानों की किल्लत न हो.

Suggested News