बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के मध्याह्न भोजन योजना से जुड़े कर्मियों के लिए बड़ी खबर, शिक्षा विभाग ने मानदेय में किया बढ़ोतरी

बिहार के मध्याह्न भोजन योजना से जुड़े कर्मियों के लिए बड़ी खबर, शिक्षा विभाग ने मानदेय में किया बढ़ोतरी

पटनाः बिहार के मध्याहन भोजन योजना में लगे अधिकारियों और कर्मियों के लिए खुशखबरी है।बिहार सरकार ने मानदेय में वृद्धि का निर्णय लिया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

बिहार के मध्याहन भोजन योजना के निदेशक की तरफ से जारी आदेश में यह कहा गया है कि अब संविदा पर कार्यरत्त मध्याहन भोजना योजना समिति से जुड़े अधिकारियों और कर्मियों के मानदेय में 8.33 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।यानि वर्तमान में जो मानदेय मिल रहा उसमें 8.33 फीसदी अधिक राशि मिलेगी।

बढ़ा हुआ मानदेय 1 जून 2019 से प्रभावी होगा।यह वृद्धि मध्याहगन भोजन योजना समिति के मुख्यालय एवं क्षेत्रीय कार्यलय में कार्यरत्त पदाधिकारियों और कर्मियों को देगा होगी।यानि राज्य मुख्यालय से लेकर जिला और प्रखंड़ों तक में कार्यरत्त कर्मी को इसका लाभ मिलेगा।

Suggested News