BIHAR CORONA UPDATE : बिहार में कोरोना की थम गयी रफ़्तार, 4 हज़ार से कम हुई एक्टिव मरीजों की संख्या

PATNA : बिहार में कोरोना की दूसरी लहर का असर कम होने लगा है. लॉक डाउन को भी इसका वजह माना जा रहा है. आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये अपडेट के अनुसार राज्य में कोरोना के 370 नए मामले सामने आये हैं. इन मरीजों में सबसे अधिक मरीजों की संख्या पटना जिले में हैं. जहाँ कोरोना के 34 नए मरीज मिले हैं. 

वहीं अन्य जिलों की बात करें तो अररिया में 11, गोपालगंज में 18, कटिहार में 10, मधेपुरा में 14, नवादा में 22, पूर्णिया में 17, सहरसा में 27, सारण में 15, सुपौल में 22 और वैशाली में 9 मरीज मिले हैं. वहीँ बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 4000 से नीचे हो गयी है. बिहार में अब कोरोना के 3990 एक्टिव मरीज हैं. 

Nsmch

उधर स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया की पिछले 24 घंटे में एक लाख 11 हज़ार 819 लोगों के सैम्पल की जांच की गयी है. जबकि 730 ठीक होकर घर जा चुके हैं. जबकि बिहार में कोरोना का रिकवरी प्रतिशत 98.12 हो गया है.