बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में आंधी-वज्रपात ने मचाई तबाही, 11 लोगों की मौत

बिहार में आंधी-वज्रपात ने मचाई तबाही, 11 लोगों की मौत

न्यूज़ 4 नेशन डेस्क : मंगलवार को तेज आंधी के साथ बारिश से पटना, गया, नवादा, शेखपुरा, दरभंगा, मोतिहारी, सीतामढ़ी समेत कई जिलों में काफी नुकसान हुआ है. आंधी-पानी व ओला गिरने से सैकड़ों एकड़ में लगी गेहूं की फसल समेत आम, लीची को काफी नुकसान हुआ है. 

कई जगह सड़कों पर पेड़ व बिजली के पोल गिरने से आवागमन बाधित हो गया. इससे सूबे में 11 लोगों की मौत हो गयी. दरभंगा में जहां चार, सीतामढ़ी में एक, समस्तीपुर में दो तथा मोतिहारी में एक की जान चली गयी. वहीं, आरा, शेखपुरा व बांका में ठनके की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गयी.

उत्तर बिहार में 100 ग्राम से लेकर डेढ़ किलो तक के ओले गिरे. मौसम विभाग के मुताबिक, ओलावृष्टि का करीब 50 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. तेज आंधी के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि से रबी फसल के साथ-साथ गरमा मकई, आम व लीची की फसल को काफी नुकसान हुआ है. कृषि विभाग ने जिलों से क्षति का आकलन कर उसकी रिपोर्ट मांगी है. जिसके बाद आपदा विभाग ने सभी जिलों में निर्देश दिया है कि नुकसान का आकलन किया जाये. साथ ही उनका मुआवजा दिया जाये. 

Suggested News