बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में कोरोना की स्थिति महाराष्‍ट्र जैसी न हो, इसलिए लगे लॉकडाउन : मुकेश सहनी

बिहार में कोरोना की स्थिति महाराष्‍ट्र जैसी न हो, इसलिए लगे लॉकडाउन : मुकेश सहनी

PATNA : विकासशील इंसान पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सह मंत्री पशु एवं मत्‍स्‍य संसाधन विभाग मुकेश सहनी ने आज राज्‍यपाल फागु चौहान के द्वारा आहूत वर्चुअल सर्वदलीय बैठक के बाद बिहार में लॉकडाउन लगाने की बात कही। बैठक के बाद उन्‍होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिहार में कोरोना की स्थिति महाराष्‍ट्र जैसा बेकाबू ना हो, इसके लिए राज्‍य में जल्‍द से जल्‍द लॉकडाउन लगाया जाये।

सहनी ने कहा कि देश दुनिया में कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने में लॉकडाउन ही कारगर साबित हुआ है। साल 2020 में कोरोना को लेकर आम जनता के बीच जो सजगता थी, आज उसकी कमी है। इस कारण हालात और बद्दतर होते जा रहे हैं। 

वहीं, मंत्री ने आम लोगों से भी अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण को लेकर सजग रहें और अति आवश्‍यक कार्य होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें। गौरतलब है की बिहार में कोरोना को लेकर आज राज्यपाल फागु चौहान की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाई गयी थी. जिसमें सभी दलों के नेताओं ने अपनी राय रखी. 

Suggested News