बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में कोरोना के रफ़्तार में आई कमी, मिले 12948 नए मरीज

बिहार में कोरोना के रफ़्तार में आई कमी, मिले 12948 नए मरीज

PATNA : बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर लॉक डाउन की घोषणा की गयी है. इसका असर कोरोना के नए मामलों पर देखने को मिल रहा है. अब धीरे धीरे कोरोना के नए मामलों में कमी आ रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये गए आंकड़े के मुताबिक राज्य में कुल 12948 नए मामले सामने आये हैं. 

इन मरीजों में सबसे अधिक मरीजों की संख्या पटना जिले में हैं. जहां कोरोना के 2498 नए मामले सामने आये हैं. अन्य जिलों की बात करें तो औरंगाबाद में 380, बेगूसराय में 586, भागलपुर में 316, गया में 419, जमुई में 205, कटिहार में 458, खगडिया में 227, मधुबनी में 402, मुजफ्फरपुर में 480, नालंदा में 740, पूर्णिया में 312, समस्तीपुर में 560, वैशाली में 481 और पूर्वी चंपारण में 578 नए मरीज मिले हैं.

बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 1,12,976 हो गयी है. वहीँ बताया गया है की कोरोना से 76 लोगों की मौत हो गयी है.

Suggested News