बिहार में कोरोना का कहर जारी, फिर मिले 359 नए मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 4489
PATNA : बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है. हालाँकि केंद्र सरकार की ओर से पूरे देश में कोरोना वैक्सीन लगाने की तिथि घोषित कर दी गयी. जिससे लोग राहत महसूस कर रहे हैं. इस बीच स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये गए अपडेट के अनुसार राज्य में कोरोना के 359 नए मरीज मिले हैं.
इनमें कोरोना के सबसे अधिक मरीजों की संख्या पटना जिले में हैं. जहाँ कोरोना के 168 नए मामले सामने आये हैं. वहीँ अन्य जिलों की बात करें तो बेगूसराय में 18, गया में 11, मुजफ्फरपुर में 11, रोहतास में 12, सहरसा में 18 और सिवान में 12 मरीज मिले हैं.
वहीँ सुपौल में 2, सीतामढ़ी में 3, नालंदा में 8, किशनगंज में 2, कटिहार में 1 और बक्सर में 6 मरीज मिले हैं. बिहार में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 4489 है. उधर प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने देश में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन की अनुमति दे दी है.