बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS: लंबे वक्त के बाद पटना जिला क्रिकेट संघ ने चुनाव कराने का लिया निर्णय, 9 क्लबों के मताधिकार को भी लागू किया

BIHAR NEWS: लंबे वक्त के बाद पटना जिला क्रिकेट संघ ने चुनाव कराने का लिया निर्णय, 9 क्लबों के मताधिकार को भी लागू किया

PATNA: पटना जिला क्रिकेट संघ की विशेष आम सभा में चुनाव कराने के लिए अनिल कुमार सिंह को चुनाव अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। इस निर्णय को सर्वसम्मति से लिया गया। बता दें, अनिल कुमार सिंह बिहार झारखंड के न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के रिटायर्ड क्षेत्रीय प्रबंधक है। इसी जानकारी पटना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रणवीर ने दी है।

इसके अलवा पटना जिला क्रिकेट संघ की सदन में यह निर्णय लिया गया कि चुनाव कराने हेतु नियमावली चुनाव पदाधिकारी एवं स्टेयरिंग कमेटी आपसी सहयोग से पीडीसीए के संविधान पर ही करेंगे। इसके अलावा सदन में यह भी निर्णय लिया गया कि वर्ष 2008 में गठित पीडीसीए की कमिटी ऑफ मैनेजमेंट के द्वारा जो पीडीसीए के 9 क्लबों को मताधिकार प्रदान किए गए थे, उन्हें तत्काल प्रभाव से लागू किया जाता है। इन 9 क्लबों में

  1. गर्दनीबाग एथलेटिक्स क्लब
  2. ईस्ट एंड वेस्ट क्लब
  3. अधिकारी इलेवन
  4. केडिया इलेवन
  5. पी ए सी
  6. वाई सीसी
  7. काजीपुर सीसी
  8. बीनू मंकांड सीसी
  9. अलायंस सीसी शामिल हैं

इसके अलावा पीडीसीए के 5 क्लब, जिसे असंवैधानिक रूप से राजेश कुमार द्वारा अधिकृत कर लिया गया था, उसे संवैधानिक रूप से योग्य एवं वैधानिक कमेटी को अधिकृत करने का निर्णय सदन के द्वारा लिया गया है। इन 5 क्लबों में 

  1. अमर सीसी
  2. कदमकुआं सीसी
  3. खगौल सीसी
  4. मूंस लाइट सीसी
  5. बाटा सीसी शामिल हैं। पटना जिला क्रिकेट संघ की विशेष आमसभा में 17 सितंबर को अध्यक्ष द्वारा जारी की गई अधिसूचना को भी संपुष्ट किया गया।

Suggested News