LATEST NEWS

जमीनी विवाद में भतीजे ने की चाची की हत्या, खिड़की से मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

जमीनी विवाद में भतीजे ने की चाची की हत्या, खिड़की से मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

बेतिया- बिहार में भूमि विवाद से जुड़ी हत्या कोई नई बात नहीं है, आंकड़ों के अनुसार साल 2021 में संपत्ति और भूमि विवाद के कारण 59 फीसदी  हत्याएं  हुईं. बिहार में पांच में से एक हत्या का कारण संपत्ति और भूमि विवाद था. 

बुधवार की रात्रि रामनगर थाना के चूड़ीहरवा में जमीनी विवाद को लेकर भसुर के पुत्रों ने सगी चाची की गोली मारकर हत्या कर दी है.

 मृतक सुनरपति देवी के पति सरयू राय ने बताया कि बुधवार की देर रात वह अपने परिवार के साथ सोया था। तभी भाई के लड़कों ने खिड़की से गोली मारकर मेरी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा लाया गया है।

रिपोर्ट- आशिष कुमार

Editor's Picks