पटना में पिस्तौलिया बदमाश की ग्रामीणों ने की धुनाई, अस्पताल में भर्ती, सिगरेट के चंद रुपए के लिए मौत का सौदा

Patna Crime: एक किराना दुकानदार ने महज सिगरेट का पैसा मांगा तो बाइक सवार बदमाशों ने उस पर पिस्तौल तान दी। लेकिन अपराध की कहानी यहीं खत्म नहीं हुई...

Deal of death for a few rupees of cigarette
पटना में सिगरेट के चंद रुपए के लिए मौत का सौदा- फोटो : Meta

Patna Crime: अपराध की दुनिया में अक्सर छोटी-सी बात खून-खराबे का सबब बन जाती है। रविवार को पटना के मनेर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में ऐसा ही एक हैरतअंगेज मंजर देखने को मिला। यहां एक किराना दुकानदार ने महज सिगरेट का पैसा मांगा तो बाइक सवार बदमाशों ने उस पर पिस्तौल तान दी। लेकिन अपराध की कहानी यहीं खत्म नहीं हुई, क्योंकि गांव वालों ने फिल्मी अंदाज में खेल पलट दिया।

घटना दोपहर की है। तीन बदमाश धड़धड़ाते हुए बाइक से माधोपुर पहुंचे। सड़क किनारे मौजूद किराना दुकान पर धावा बोला और सिगरेट की मांग की। दुकानदार ने बिना शक के सिगरेट थमा दिया। बदमाशों ने वहीं सिगरेट सुलगाई, धुआं उड़ाया और जब दुकानदार ने पैसे मांगे तो उनका असली चेहरा सामने आ गया। धौंस दिखाते हुए बोले—"पैसे नहीं देंगे, जो करना है कर लो।" बात बढ़ी तो उनमें से एक ने कमर से चमचमाती पिस्तौल निकाल ली और दुकानदार की कनपटी पर सटा दी।

पल भर में माहौल सन्नाटे से भर गया। लेकिन दुकानदार ने हिम्मत नहीं हारी। उसने जान बचाने के लिए गला फाड़कर शोर मचाना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर गांव वाले टूट पड़े। देखते ही देखते दर्जनों लोग मौके पर जमा हो गए। हालात बिगड़ते देख दो बदमाश बाइक स्टार्ट कर मौके से भाग निकले, लेकिन जो पिस्तौल लहरा रहा था, वह ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया।

इसके बाद जो हुआ, उसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। ग्रामीणों ने लाठी-डंडे उठा लिए और बदमाश पर टूट पड़े। ताबड़तोड़ पिटाई से बदमाश लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। उसकी चीखें दूर-दूर तक गूंज रही थीं। किसी ने पुलिस को फोन किया, तो किसी ने बदमाश की पिस्तौल छीन ली।

कुछ ही देर में मनेर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने घायल बदमाश और जब्त पिस्तौल पुलिस के हवाले कर दिया। साथ ही वहां खड़ी दो बाइक भी पुलिस ने जब्त कर लीं। गंभीर रूप से जख्मी बदमाश को पुलिस एंबुलेंस से उठाकर मनेर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां उसका इलाज जारी है।

थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि गांव वालों ने एक बदमाश को दबोचकर पुलिस को सौंपा है। उसके पास से पिस्तौल भी बरामद की गई है। दो अन्य बदमाश भागने में कामयाब रहे हैं, लेकिन उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।"

माधोपुर की यह घटना इस बात का ताजा सबूत है कि अपराधी चाहे जितनी चालाकी दिखा लें, कभी-कभी जनता का गुस्सा कानून से भी बड़ा सबक सिखा देता है। इस बार चंद रुपए की सिगरेट ने बदमाश को ऐसी शिकस्त दी, जिसकी गूंज पूरे इलाके में लंबे समय तक सुनाई देगी।