BIHAR NEWS: न्यूज4नेशन की खबर का असर, सिरिंज में बिना वैक्सीन डाले ही टीका लगाने वाली महिला स्वास्थ्यकर्मी पर गिरी कार्रवाई की गाज

छपरा: सिरिंज में बिना वैक्सीन डाले ही लोगों को टीका लगाने वाली महिला स्वास्थ्यकर्मी पर कार्रवाई की गाज गिर गई है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी अजय कुमार शर्मा ने स्वास्थ्यकर्मी चंदा कुमारी को कार्यमुक्त करते हुए शोकॉज किया गया है।
डीआईओ ने बताया कि कर्मी को शोकॉज का जवाब देने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया है। डीआईओ ने यह भी बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में कर्मी ने कहा है कि चूंकि अधिक भीड़ हो गयी थी और तीन-चार लोग एक साथ बोल रहे थे। ऐसे में ध्यान हट गया। उन्होंने कहा कि पूरा जवाब आने के बाद भी आगे की कार्रवाई की जाएंगी।
मालूम हो कि इस मामले की जानकारी शिकायतकर्ता व समाजसेवी अफताब आलम वेबसाइट चैनल न्यूज4नेशन को दिया था। उन्होंने त्वरित सूचना प्रभारण के लिए चैनल को थैंक्स कहा है। उनके साथ आफाक अहमद खान, परवेज आलम आदि ने भी चैनल की बेहतर प्रस्तुति के लिए शुक्रिया कहा।