Panorama Sports Season 7: पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 में सात चरणों में खेले जायेंगे अलग-अलग गेम, 22 सितंबर से होगा प्रतियोगिता का आगाज

Panorama Sports Season 7: पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 में सात चर

Panorama sports season 7: पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 की शुरुआत 22 सितंबर को अपराह्न 3:30 बजे से पनोरमा ग्रुप द्वारा निर्मित पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में होने जा रही है। प्रथम चरण के बैडमिंटन, वॉलीबॉल एवं बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए टाई सीट बनाने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। जिसके लिए आवश्यक बैठक बुलाई गई है। बैठक में विभिन्न खेलों के पदाधिकारी, कमिटी सदस्य गण, खेल प्रशिक्षक, मैच रेफरी एवं खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है।

टाई सीट ड्रॉ के माध्यम से अगले तीन मैचों के लिए 21 सितंबर 11:00 बजे स्थान:- पनोरमा कार्पोरेट कार्यालय नियर जिला स्कूल रोड पूर्णिया में निकाला जाएगा। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7  प्रथम चरण:- बैडमिंटन प्रतियोगिता, वॉलीबॉल प्रतियोगिता और बास्केटबॉल प्रतियोगिता खेला जाएगा।  

NIHER

वहीं द्वितीय चरण में टेबल टेनिस प्रतियोगिता शतरंज प्रतियोगिता। तृतीय चरण: 1. कुश्ती प्रतियोगिता 2. कबड्डी प्रतियोगिता । चौथे चरण:- 1.साईकिलिंग प्रतियोगिता  2. हार्स राइडिंग प्रतियोगिता पांचवां चरण:- 1. एथलेटिक्स प्रतियोगिता छठे चरण:-1. फुटबॉल प्रतियोगिता तो वहीं सातवें चरण में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

Nsmch