बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS : अवैध अनाज ले जा रहा पिकअप जब्त, गिरफ्तार चालक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप

BIHAR NEWS : अवैध अनाज ले जा रहा पिकअप जब्त, गिरफ्तार चालक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप

DARBHANGA : दरभंगा सिमरी थाना की पुलिस ने  एनएच 57  पर गस्ती के दौरान दरभंगा  मुजफ्फर के बीच में बिठौली चौक पर सरकारी अनाज से लादे पिकअप वैन को जब्त कर लिया है वहीं मौके पर से गाड़ी के चालक को  गिरफ्तार किया। जिसके बाद जेल भेजने से पहले चालक को कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें उसे पॉजिटिव पाए जाने के बाद कार्रवाई में शामिल लोगों के बीच हड़कंप मच गया है। 

इससे पहले पुलिस को जानकारी मिली थी कि एसएससी की बोरी में गेहूं को पिकअप से बाजार समिति में बेचने ले जाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। इस दौरान मुजफ्फरपुर से आ रही पिकअप वैन बीआर7 जी 8294 को जब्त किया गया। पिकअप में राज्य खाद्य निगम की  80 बोरी 50 केजी का गेहूं से लदा हुआ था.वहीं गिरफ्तार चालक मब्बी ओपी निवासी राम प्रसाद मंडल के पुत्र नरेश मंडल ने पूछताछ में बताया कि मुजफ्फरपुर के सरबदीपुर  में किसानों से गेहूं खरीद कर चावल के व्यवसाय सिंकदर के कहने पर दरभंगा बाजार समिति बिक्री के लिए ले जा रहा था । वही मौके पर से प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उदय कुमार सोनू ने पिकअप वैन को जब्त कर गेहूं को दरभंगा के स्थानीय डीलर नफीस अहमद खान के हवाले कर दिया है। इस मामले में सिमरी थाना में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत पिकअप वैन के मालिक और चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

चालक निकला कोरोना पॉजिटिव

 गिरफ्तार चालक की मेडिकल जांच के लिए सिंघवारा पीएचसी भेजा गया था जो कोविड-19 का पॉजिटिव आया। इसकी सूचना मिलते ही वहां के पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गई वही सिमरी थाना अध्यक्ष  हरिकिशोर यादव ने बताया कि गिरफ्तार चालक को आइसोलेशन में भेज दिया गया है इस मामले में पूछताछ कि जा रही हैं


Suggested News