बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS: कौआकोल प्रखंड में आज सूचना का प्रकाशन, कल से नामांकन, प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मी

BIHAR NEWS: कौआकोल प्रखंड में आज सूचना का प्रकाशन, कल से नामांकन, प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मी

NAWADA: जिले में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ी हुई है। दूसरे चरण के तहत कौआकोल प्रखंड में मतदान कराया जाना है। इसे लेकर चुनावी कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गई है। सोमवार को सूचना का प्रकाशन कर दिया जाएगा। इसके साथ ही 7 सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जो 13 सितंबर तक चलेगी। 16 को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 18 सितंबर तक नाम वापसी और उसी दिन चुनाव चिन्ह आवंटित करने की तिथि है।

मुखिया, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य, जिला परिषद, सरपंच और पंच पदों के लिए 29 सितंबर को मतदान कराया जाएगा। छबैल पंचायत की 08, दरावां की 14, देवनगढ़ की 19, कौआकोल की 16, केवाली की 10, खड़सारी की 14, लालपुर की 10, महुडर की 11, मंझि़ला की 14, नावाडीह की 10, पहाड़पुर की 16, पाली की 13, पांडेय गंगोट की 13, सरौनी की 11 और सेखोदेवरा पंचायत की 16 वार्डों में चुनाव कराया जाएगा। इसे लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कुल 208 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें मूल मतदान केंद्रों की संख्या 195 अौर सहायक मतदान केंद्रों की संख्या 13 है। कुल 01 लाख 16 हजार 354 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने वाले हैं। 

कौआकोल प्रखंड के चुनावी कार्यक्रम पर एक नजर

सूचना प्रकाशन की तिथि - 6 सितंबर

नामांकन - 7 से 13 सितंबर तक

समीक्षा की अंतिम तिथि - 16 सितंबर

नाम वापसी व चुनाव चिन्ह आवंटन - 18 सितंबर 

मतदान - 29 सितंबर

मतगणना - 1 से 2 अक्टूबर 

पदवार सीटों की की संख्या

मुखिया – 15 पद

वार्ड सदस्य – 195 पद

पंचायत समिति – 19 पद

जिला परिषद – 02 पद

सरपंच – 15 पद

पंच – 195 पद

बूथों की संख्या

मूल मतदान केंद्र - 195

सहायक मतदान केंद्र - 13

कुल मतदान केंद्र - 208



Suggested News