बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

केस पेंडेंसी को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय सख्त, एडीजी ने दिया लंबित मामलों को जल्द निपटाने के निर्देश

केस पेंडेंसी को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय सख्त, एडीजी ने दिया लंबित मामलों को जल्द निपटाने के निर्देश

PATNA: बिहार में केस पेंडेंसी को लेकर पुलिस मुख्यालय सख्त हो गया है। पुलिस हेड क्वार्टर ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब हर हाल में केस पेंडेंसी को खत्म कर दिया जाएगा। केस पेंडेंसी रहने के कारण ही अपराधी बेलगाम घूम रहे हैं और घटना को अंजाम भी दे रहे हैं।

इसके मद्देनजर बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह सख्त निर्देश दिया है कि केस पेंडेंसी अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।जितना जल्दी हो सके केस पेंडेंसी को निपटा लिया जाए। ताकि पीड़ित को न्याय एवं अपराधियों को सलाखों तक धकेला जा सके।


एडीजी मुख्यालय ने कहा कि जिस तरीके से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग किया गया है उसे यह स्पष्ट है कि बहुत जल्द ही सभी जिलों में केस पेंडेंसी न्यूनतम मात्र ही बचेंगे।हालांकि यह आदेश तब तक पारित रहेगा जब तक की  लंबित कांडों का निपटारा नहीं कर लिया जा सके। किसी तरह का कोई भी अधिकारी के साथ कोई मरौअत नहीं की जाएगी।अब केस पेंडेंसी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान इसकी समीक्षा कर दिशा निर्देश दे दिए गए हैं।

Suggested News