बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नीतीश सरकार की पुलिस पर सख्त हुई बीजेपी, कहा--गाड़ी चेकिंग के नाम पर पुलिस की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं ...

नीतीश सरकार की पुलिस पर सख्त हुई बीजेपी, कहा--गाड़ी चेकिंग के नाम पर पुलिस की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं ...

PATNA: बिहार बीजेपी ने एक बार फिर से नीतीश सरकार की पुलिस के खिलाफ खड़ी हो गई है।बीजेपी ने स्पष्ट कर दिया है कि गाड़ी चेकिंग के नाम पर पुलिस जो अत्याचार कर रही है उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।बिहार बीजेपी प्रवक्ता डा. निखिल आनंद और प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि जिस तरीके से पुलिस व्यवहार कर रही है उसे जायज नहीं ठहराया जा सकता।पुलिस गाड़ी चेकिंग के नाम पर अत्याचार कर रही है।गाड़ी के कागजात चेक करने से कोई रोक नहीं रहा।लेकिन नियम सबके लिए बराबर है।गाड़ी चेक करने के नाम पर किसी के साथ मारपीट करना, गाड़ी का चाभी निकालकर उसे जब्त कर लेना यह अधिकार पुलिस को किसने दिया है? जबकि कुछ खास वर्ग को जांच से छूट देना यह कहां का न्याय है...

बिहार बीजेपी नेताओं ने कहा कि बिहार पुलिस की गुंडागर्दी को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।जिस तरीके से पुलिस ज्यादती कर रही है उसे बीजेपी कभी नहीं सहन कर सकती है।बीजेपी नेताओं ने स्पष्ट तौर पर कहा कि बिहार पुलिस के अधिकारी इस मामले पर संज्ञान लें और जो पुलिसकर्मी आम लोगों के साथ अत्याचार किया है उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।कल जिस तरीके से राजधानी के एक्जिविशन रोड़ में मरीजों को अस्पताल जाने से रोका गया वह पूरी से गलत है।

बीजेपी प्रवक्ताओं ने कहा कि वे भले हीं सरकार में हैं लेकिन अगर पुलिस आम-आवाम के साथ अपराधी जैसा सलूक करेगी तो वे लोग चुप नहीं रह सकते।पुलिस को चालान काटना है काटे लेकिन किसी को बेईज्जत करने का अधिकार किसने दिया है... 

बता दें कि गुरूवार को पटना में वाहन जांच के नाम पर पुलिस की गुंडागर्दी सामने आई थी।पुलिस ने लोगों पर लाठियां बरसाई  थी और कई लोगों को जेल में डाल दिया गया है।स्थानीय लोगों का आरोप था कि पुलिस वाहन जांच के नाम पर खुलेयाम गुंडई कर रही है।एक तरफ सरकारी हाकिमों और पुलिसवालों को कानून तोड़ने के बाद भी छूट दे दी जा रही है वहीं आम लोग जो छोटी गलती भी किए हैं उनके साथ अपराधी जैसा सलूक किया जा रहा है।

Suggested News