अररिया में बिहार पुलिस के जवानों ने रचा इतिहास, पुलिस दिवस के मौके पर रक्तदान को उमड़े जवान

अररिया. बिहार पुलिस दिवस के मौके पर अररिया जिला पुलिस की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने किया। मौके पर सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार और फारबिसगंज एसडीपीओ शुभांक मिश्रा सहित कई थाना के थानाध्यक्ष और पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
इस दौरान अररिया जिला पुलिस के अधिकारी समेत दर्जनों जवानों ने रक्तदान में भाग लिया। शिविर में तीन सौ से अधिक लोगों के रक्तदान करने का कार्यक्रम है,जो ब्लड बैंक में जमा होकर जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जाएगा।
बिहार के सभी जिलों में इस तरह का रक्तदान कार्यक्रम सोमवार को हो रहा है. बिहार पुलिस ने पुलिस दिवस के अवसर विशेष अभियान के तहत राज्य के सभी जिलों में रक्तदान शिविर आयोजित किया है. इसी क्रम में अररिया में भी रक्तदान किया गया.