बिहार पुलिस का 'नो योर पुलिस नो योर पीपुल' अभियान शुरू, लोगों का भरोसा जीतने के लिए घर-घर पहुंच रहे वरीय पदाधिकारी

कटिहार- अपराध नियंत्रण को लेकर कटिहार नगर थाना की पुलिस विभिन्न मोहल्ले में पहुंचकर लोगों से कानून-व्यवस्था से जुड़ी परेशानियों के बारे बातचीत किया. पुलिस ने उनके यहां रहने वाले छात्रों, किराएदारों, मुहल्ले में डर या भय का माहौल पैदा करने वाले, धमकी देने वाले लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त किया.

कटिहार नगर थाना के प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर 'नो योर पुलिस नो योर पीपुल'अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत शहर के कई मुहल्ले में नगर थाना की पुलिस द्वारा घर-घर जाकर आमलोगों की समस्या सुनने का काम किया जा रहा है. इस अभियान का एक फायदा यह है कि पब्लिक से पुलिस का कनेक्ट बढ़ेगा.

बिहार पुलिस अब एक नए मुहिम के तहत लोगों के द्वार तक पहुंच कर किसी भी तरह की समस्या में उनके साथ होने का भरोसा दे रही हैं. "नो योर एरिया-नो योर पीपुल" मुहिम के तहत कटिहार पुलिस भी मुख्यालय के आदेश पर नगर थाना क्षेत्र के राजहाता मोहल्ला पहुंचकर लोगों को इस मुहिम के तहत अपना नंबर देते हुए कोई भी स्थिति में पुलिस को सूचित करने की बात कह रहे हैं.स्थानीय निवासी आलोक का कहना है कि  पुलिस की इस अनोखी भूमिका से लोगों का भरोसा उन पर बढ़ेगा. 

Nsmch

नगर इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सभी नाका स्तर पर यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत पुलिस लोगों के घर तक पहुंच कर उनके समस्या को सुनते हुए उसे निदान की पहल कर रही हैं. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर इस अभियान के तहत पुलिस लोगों के घर जाकर न सिर्फ उनकी समस्या सुन रही है बल्कि हर घर का फोन नंबर और कितने सदस्य हैं और कौन क्या करते हैं, इसका उत्तर भी तैयार कर रही है. इससे अपराध नियंत्रण के साथ-साथ लोगों की समस्याओं का निराकरण भी किया जा रहा है.इससे पुलिस और जनता के बीच कनेक्टिविटी तो बढ़ेगी ही साथ ही पुलिस यह प्रयास है की व्यवसायियों और युवाओं का नबर लेकर एक वॉट्सएप सर्किल बनाया जाए. जिससे सही समय पर सटीक सूचना मिल सके. पुलिस समस्याओं को जानकर उसे दूर करने का प्रयास कर सके.