पटना: बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रविवार यानी आज राज्य भर में आयोजित हो रही है. 1275 पदों के लिए मुख्य लिखित परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में होगी. बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर भर्ती मुख्य परीक्षा का आयोजन पटना के 36 परीक्षा केंद्र पर किया जा रहा है.
बिहार पुलिस में दारोगा के 1275 पदों के लिए यह भर्ती परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर ढाई बजे से साढ़े चार बजे तक होगी. 6.61 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी इसमें हिस्सा ले रहे हैं .अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले रिपोर्ट करना होगा. परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे. गेट बंद होने के बाद प्रवेश नहीं मिलेगा.
प्रारम्भिक लिखित परीक्षा में 200 अंकों का एक पेपर होगा जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या-100 होगी. परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी. इसमें सामान्य ज्ञान और समसामयिक मुद्दों से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाएंगे. 30 प्रतिशत से कम अंक पाने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए असफल घोषित किए जाएंगे.