बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार की रग्बी प्लेयर स्वीटी कुमारी ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात,सीएम नीतीश ने दिया हरसंभव मदद का भरोसा

PATNA: वर्ल्ड रग्बी द्वारा इंटरनेशनल यंग प्लेयर ऑफ द ईयर-2019 घोषित बिहार की रग्बी प्लेयर स्वीटी कुमारी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की। 

इस मौके पर नीतीश कुमार ने स्वीटी कुमारी को उनकी अबतक की उपलब्धियों पर बधाई दी और आगे के लिए शुभकामना दी। उन्होंने स्वीटी कुमारी को आश्वस्त किया सरकार आपको आगे बढ़ने में हरसंभव मदद करेगी। साथ ही उन्होंने बिहार में अन्य खेलों की तरह रग्बी खेल के भी एकलव्य सेंटर खोलने का आश्वसन दिया। 

इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, स्वीटी कुमारी के पिता दिलीप चौधरी और रग्बी एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव पंकज कुमार ज्योति मौजूद थे।  

गौरतलब है कि इस वर्ष इंटरनेशनल यंग प्लेयर ऑफ द ईयर-2019 घोषित स्वीटी कुमारी को एशियन यूथ व सीनियर रग्बी चैंपियनशिप में बेस्ट प्लेयर का खिताब मिल चुका है। साथ ही राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2019 में खेल सम्मान समारोह में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।


Editor's Picks