बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

विद्युत् क्षेत्र में बिहार की रेटिंग में हुआ जोरदार इजाफा, अब केंद्र सरकार से किया सुधार का अनुरोध

विद्युत् क्षेत्र में बिहार की  रेटिंग में हुआ जोरदार इजाफा, अब केंद्र सरकार से किया सुधार का अनुरोध

पटना. विद्युत मंत्रालय (केंद्र सरकार) द्वारा प्रति वर्ष प्रकाशित एकीकृत रेटिंग और रैंकिंग के अप्रैल 2023 के 11वें संस्करण में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की रेटिंग की गणना वित्तीय वर्ष के 01 अप्रैल को राज्य को उपलब्ध अग्रिम सब्सिडी पर विचार किए बिना ही कर दी गई है, जिसके परिणामस्वरूप एटी एंड सी लॉस की उच्च गणना 34.65% के बजाय 35.3% हुई है। सब्सिडी को शामिल नहीं करने के कारण एसीएस-एआरआर अंतर को भी 1.53 पैसे के बजाय 1:56 पैसे के रूप में अधिक दिखाया गया है।

सब्सिडी के शामिल न होने के कारण हुई त्रुटि को संशोधित करने हेतु बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के सचिव सह प्रबंध निदेशक संजीव हंस एवं साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार द्वारा विद्युत मंत्रालय (केंद्र सरकार) से सब्सिडी बही से अग्रिम सब्सिडी को एसबीपीडीसीएल के आय के रूप में शामिल करने पर विचार करने का पत्र लिख कर अनुरोध किया गया है।


Suggested News