बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के सांख्यिकी स्वयंसेवकों की नीतीश-तेजस्वी से गुहार, हमारी फरियाद सुनो सरकार

बिहार के सांख्यिकी स्वयंसेवकों की नीतीश-तेजस्वी से गुहार, हमारी फरियाद सुनो सरकार

पटनाः बिहार के सांख्यिकी स्वयंसेवकों की मांग पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है. लंबे समय से सांख्यिकी स्वयंसेवक रोजगार को लेकर गुहार लगा रहे. अब नई सरकार से स्वयंसेवकों की उम्मीदें है. सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को पत्र लिखा है और रोजगार देने की गुहार लगाई है। संघ के सदस्यों का कहना है कि पात्रता परीक्षा लेकर बहाली की गई. इसके बाद पैनल रद्द कर दिया गया. हमलोगों ने हर जगह फरियाद किया लेकिन अब तक हमारी मांग पर विचार नहीं किया गया है।

बता दें, वर्ष 2012-13 में सांख्यिकी स्वयंसेवक की बहाली पात्रता परीक्षा लेकर की गई थी. इनकी बहाली फसल उत्पादन, आर्थिक गणना ,जनगणना ,वर्षा पात आदि आंकड़ों को संग्रहित करने के लिए की गई थी l मगर छठी आर्थिक गणना खत्म होते ही, बिहार सरकार ने इनके पैनल को ही रद्द कर दिया. तब से लेकर अब तक लोग बेरोजगार हैं. नौकरी के इंतजार में है परिवार की आर्थिक स्थिति जर्जर हो गई है l सदस्यों का कहना है कि अब तक खाने का भी लाला पड़ गया है. बिहार सरकार का ध्यान अभी तक सांख्यिकी स्वयंसेवक के तरफ नहीं है l संघ के बेतिया के जिलाध्यक्ष नवनी कुमार का कहना है कि अपनी मांग को लेकर हमलोगों ने आंदोलन भी किया लेकिन सरकार के कान पूर जूं नहीं रेंग रहा। 

Suggested News