बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Sakshamta Pariksha Result : BSEB ने सक्षमता परीक्षा 9वीं से 12वीं तक का रिजल्ट किया जारी, इतने शिक्षकों ने मारी बाजी, तो इतने हुए असफल

Bihar Sakshamta Pariksha Result : BSEB ने सक्षमता परीक्षा 9वीं से 12वीं तक का रिजल्ट किया जारी, इतने शिक्षकों ने मारी बाजी, तो इतने हुए असफल

PATNA: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति लगातार सक्षमता परीक्षा (प्रथम) का रिजल्ट जारी कर रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर बीएसईबी ने 9 से 12 तक के रिजल्ट को जारी किया है। दरअसल, बीएसईबी ने बीते मंगलवार यानी 2 अप्रैल 2024 को बिहार सक्षमता परीक्षा के अंतर्गत कक्षा 9 और कक्षा 10 के शिक्षकों का रिजल्ट जारी कर दिया है। वहीं थोड़ी देर के बाद बीएसईबी ने 11वीं से 12वीं के शिक्षकों का परीक्षाफल जारी कर दिया। शिक्षक परिणाम आधिकारिक वेबसाइट https// www. bsebsakshamta. com पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।  इस परीक्षा में शामिल हुए शिक्षक अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अपना परीक्षाफल चेक करने के लिए अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का प्रयोग करना होगा। 

जारी परिणाम के मुताबिक, कक्षा 9 और 10 के परीक्षा में कुल 20842 शिक्षक शामिल हुए थे, जिसमें से कुल 20354 शिक्षकों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है। अगर इस परीक्षा के पास प्रतिशत की करें तो इस एग्जाम का पास परसेंटेज 98 फीसदी है। वहीं इस परीक्षा में असफल आंकड़े की बात करें तो शामिल हुए 20842 शिक्षकों से 488 शिक्षक अनुत्तीर्ण हुए हैं। इन सभी विशिष्ट शिक्षक बनने के लिए कक्षा 9-10 के लिए आयोजित होने वाली आगामी परीक्षाओं में पास होना होगा। 

गौरतलब हो कि, सक्षमता परीक्षा, 2024 (प्रथम) के तहत कक्षा 9-10 की परीक्षा में 20,842 शिक्षक सम्मिलित हुए, जिसमें अंग्रेजी विषय में 1,128 शिक्षक, हिन्दी विषय में 1,445 शिक्षक, गणित विषय में 2,982, विज्ञान विषय में 2,786 शिक्षक, संस्कृत विषय में 1,237 शिक्षक, सामाजिक विज्ञान विषय में 5,987 शिक्षक, उर्दू विषय में 600 शिक्षक, शारीरिक शिक्षा में 1,332 शिक्षक, बांग्ला विषय में 2 शिक्षक, नृत्य में 21 शिक्षक, अर्थशास्त्र विषय में 443 शिक्षक, ललित कला विषय में 168 शिक्षक, गृह विज्ञान विषय में 69 शिक्षक, लाईब्रेरियन में 1,438 शिक्षक, मैथिली विषय में 126 शिक्षक, संगीत विषय में 1,071 शिक्षक एवं पर्सियन विषय में 07 शिक्षक थे। वहीं सक्षमता परीक्षा, 2024 (प्रथम) के कक्षा 9-10 में सम्मिलित कुल 20,842 शिक्षकों में से 20,354 शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं, जिनके उत्तीर्णता का प्रतिशत 98 फीसद है। 

वहीं कक्षा 11वीं से 12वीं में सम्मिलित कुल 5,467 शिक्षकों में से 5,313 शिक्षक सफल हुए हैं। जिनके उत्तीर्णता का प्रतिशत 97.18 है। 154 शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2024 (प्रथम) में अनुत्तीर्ण हुए हैं। बता दें कि, सक्षमता परीक्षा, 2024 (प्रथम) के तहत कक्षा 11-12 की परीक्षा में कुल 5,467 शिक्षक सम्मिलित हुए, जिसमें एकाउंटेंसी विषय में 331 शिक्षक, बांग्ला विषय में 01 शिक्षक, भोजपुरी विषय में 01, वनस्पति विज्ञान विषय में 162 शिक्षक, बिजनेस स्टडीज विषय में 03 शिक्षक, रसायन शास्त्र विषय में 208 शिक्षक, वाणिज्य विषय में 15 शिक्षक, कम्प्यूटर साइंस में 363 शिक्षक, अर्थशास्त्र विषय में 284 शिक्षक, अंग्रेजी विषय में 158 शिक्षक, एंटरप्रेन्योरशिप विषय में 14 शिक्षक, भूगोल विषय में 258 शिक्षक, हिन्दी विषय में 595 शिक्षक, इतिहास विषय में 865 शिक्षक, गृह विज्ञान विषय में 341 शिक्षक, मैथिली विषय में 04 शिक्षक, गणित विषय में 171 शिक्षक, संगीत विषय में 273 शिक्षक, पर्सियन विषय में 01 शिक्षक, दर्शनशास्त्र विषय में 31 शिक्षक, भौतिकी विषय में 118 शिक्षक, राजनीति विज्ञान विषय में 530 शिक्षक, मनोविज्ञान विषय में 106 शिक्षक, संस्कृत विषय में 28 शिक्षक, समाज शास्त्र विषय में 151 शिक्षक, उर्दू विषय में 161 शिक्षक एवं जन्तु विज्ञान में 294 शिक्षक थे। वहीं सक्षमता परीक्षा, 2024 (प्रथम) के कक्षा 11-12 में सम्मिलित कुल 5,467 शिक्षकों में से 5,313 शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं, जिनके उत्तीर्णता का प्रतिशत 97.18 है।



Suggested News