LATEST NEWS

Bihar Train Accident: बिहार में फिर ट्रेन हादसा, 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शुरू हुआ रेल परिचालन, छह लोगों पर लापरवाही बरतने का आरोप

Bihar Train Accident: बिहार में फिर ट्रेन हादसा, 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शुरू हुआ रेल परिचालन, छह लोगों पर लापरवाही बरतने का आरोप

मुजफ्फरपुर- जिले में हुए रेल हादसे के तकरीबन 5 घंटे के बाद रेलवे लाइन पर काफ़ी मशक्कत के बाद शुरू हुआ आवागमन छह लोगों के ऊपर अपने कार्य में लापरवाही बरतने और मैन्युअल का पालन नहीं करने का आरोप लगा है. 

समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेल खंड के नारायणपुर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित गुमटी नंबर 98 के समीप की है जहां बुधवार की देर शाम तकरीबन 5:30 बजे एक माल गाड़ी को नारायणपुर रेलवे यार्ड में प्लेसमेंट हेतु मेंन लाइन पर ले जाया गया इसी क्रम में मालगाड़ी की छह बोगी पटरी से उतर गई वही इस घटना के बाद समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेल खंड पर चलने वाली तमाम गाड़ियों का परिचालन बंद हो गया वहीं इस घटना के बाद रेलवे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया जिसके बाद सूचना प्राप्त होते ही रेलवे के तमाम वरीय अधिकारी और इंजीनियर विभाग के तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच कर आनन फानन में रेल लाईन को दुरुस्त करने में जुट गए .

 इस दौरान अलग-अलग स्टेशनों पर कई ट्रेन कई घंटे तक फंसी रही बही मौक़े पर डीआरएम भी पहुंच कर मामले की जांच की वही दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी को तकरीबन 5 घंटे के बाद सही कर रेल लाइन को सुचारु रूप से चालू किया गया जिसके बाद 23:28 मिनट पर अप लाइन से पहली ट्रेन संख्या 1062 पवन एक्सप्रेस को पास कराया गया तो वही 0,13 बजे डाउन लाइन से ट्रेन संख्या 02564 क्लोन ट्रेन को पास कराया गया जिसके बाद दोनो रेल लाईन को सुचारू रूप से चालू कर दिया गया बही इस पूरे घटनाक्रम में नारायणपुर स्टेशन के स्टेशन मास्टर सुधीर कुमार और सूरज कुमार पीडब्ल्यूआई गाड़ी प्रबंधक और दोनों लोको पायलट के ऊपर अपने कार्य में लापरवाही बरतने और रेल मैन्युअल का पालन नहीं करने का आरोप लगा है.

 फ़िलहाल पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है बही इस पूरे घटनाक्रम के दौरान नारायणपुर स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव दल बल के साथ मौक़े पर विधी व्यवस्था संभालने को लेकर अलर्ट मोड में दिखे.

रिपोर्ट- मणि भूषण शर्मा 


Editor's Picks