Bihar weather: बिहार के लोग इन दिनों भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं। गर्मी और उमस लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। वहीं मौसम विभाग ने बिहार में कल यानी 13 सितंबर के मौसम को लेकर नया अपडेट जारी किया है। शुक्रवार को पटना सहित प्रदेश के कुछ जिलों में छिटपुट वर्षा और बूंदाबांदी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने राज्य के 7 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने समस्तीपुर, बेगूसराय, सीवान, बक्सर, भोजपुर, रोहतास एवं कैमूर में गरज-तड़क का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 13 सितंबर को गया, नवादा, जमुई, बांका और किशनगंज जिले के लिए अलर्ट है, जबकि 14 को कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल और गया में भारी बारिश संभावित है. इन जिलों में कुछ-कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली चमकने के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को पटना समेत कुछ भागों में छिटपुट वर्षा व बूंदाबांदी, जबकि सात जिलों के समस्तीपुर, बेगूसराय, सीवान, बक्सर, भोजपुर, रोहतास एवं कैमूर में गरज-तड़क का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, बीते 24 घंटों में बिहार के अलग-अलग भागों में छिटपुट वर्षा दर्ज की गई। बेगूसराय के खोदवानपुर में 26.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
'अफसर हो तो ऐसा'...सादगी देख दंग रह जाएंगे, खड़े होकर MDM खाया..बच्चों के साथ बेंच पर बैठे...और खूब की बातें देखिए वीडियो @sidarths @BiharEducation_ @BiharTeacherCan@ShikshaBihar @btetctet @Badriprjapatimz#MDM #Bihar pic.twitter.com/KFS2Q45m29
— News4Nation (@news4nations) September 12, 2024
बिहार के कुछ जिलों की बात करें तो, बांका में 22.4 मिमी, खगड़िया में 16.2 मिमी, नालंदा में 16.2 मिमी, बेगूसराय में 14.0 मिमी, बिहारशरीफ में 10.2 मिमी, जमुई में 10.0 मिमी, जहानाबाद 9.4 मिमी, सिवान के महारजगंज में 9.4 मिमी, भागलपुर में 8.5 मिमी, मुंगेर में 8.2 मिम बारिश दर्ज की गई है। मानसून सीजन के दौरान बिहार में अब तक सामान्य से 28 फीसदी कम वर्षा दर्ज हुई है।