बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CM नीतीश के आवास पर पहुंचे बीजेपी चीफ जेपी नड्डा, सीट बंटवारे पर जदयू-बीजेपी नेताओं की बैठक शुरू

CM नीतीश के आवास पर पहुंचे बीजेपी चीफ जेपी नड्डा, सीट बंटवारे पर जदयू-बीजेपी नेताओं की बैठक शुरू

Patna : बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच आज एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर बीजेपी चीफ और सीएम नीतीश कुमार के बीच मीटिंग शुरू हो गई है. बीजेपी चीफ जेपी नड्डा सीएम आवास पहुंच चुके हैं. इस मीटिंग में बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव और  डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी मौजूद हैं. सीएम नीतीश के आवास पर चल रही बैठक में बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेन्द्र यादव,अध्यक्ष संजय जायसवाल और जदयू सांसद ललन सिंह भी मौजदू हैं.


सीट शेयरिंग पर मीटिंग
बीजेपी चीफ जेपी नड्डा आज सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात कर सीट शेयरिंग को लेकर बैठक शुरू हो गई है. दोनों नेताओं के बीच विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर बात होगी. एनडीए की सहयोगी लोजपा के तेवर सीएम नीतीश को लेकर काफी तल्ख हैं. लोजपा चीफ चिराग पासवान ने इसको अब साफ भी कर दिया है कि वो नीतीश की अगुवाई में चुनावी मैदान में उतरने के तैयार भी नहीं हैं. वहीं महागठबंधन से निकले मांझी अब नीतीश के सिपाही बन गए हैं. अंदरखाने यह चर्चा है कि बीजेपी और जदयू दोनों बराबर सीटों पर लड़ना चाहती हैं लेकिन जदयू ने कुछ ज्यादा सीटों की डिमांड की है. इस मीटिंग के बाद सीट शेयरिंग का क्या फॉर्मूला निकलता है वो तो देखने वाली बात होगी.

Suggested News