भाजपा कर रही है डॉग व्हिसिल पॉलिटिक्स, पूरे देश में नौकरी के लिए मचा है हाहाकार, CAA को लेकर लालू यादव के सांसद ने बीजेपी को खूब सुनाया

भाजपा कर रही है डॉग व्हिसिल पॉलिटिक्स, पूरे देश में नौकरी के

PATNA: केंद्र की मोदी सरकार ने पूरे देश में नोटिफिकेसन जारी कर CAA को लागू कर दिया है। वहीं सीएए को लेकर पूरे देश की राजनीति गरमाई हुई है। विपक्ष लगातार इस मामले में केंद्र सरकार पर सवाल उठा रही हैं। वहीं अब इस मामले को लेकर राजद ने भी बड़ा हमला बोला है। राजद सुप्रीमो लालू यादव के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने भाजपा पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा डॉग व्हिसिल पॉलिटिक्स कर रही है। CAA उचित कानून नहीं है। देश में नौकरियों के लिए हाहाकार मचा हुआ है लेकिन बीजेपी को इससे कोई मतलब नहीं है। 

संविधान के अनुरुप नहीं है CAA

मनोज झा ने कहा कि, दिसंबर 2019 में यह अधिनियम सदन से पारित हुआ था। तब हमारी पार्टी को अपने तरफ से जो कहना था हमने कहा था। यह कानून संविधान के अनुसार नहीं है। संविधान में धर्म के आधार पर भेदभाव का अधिकार नहीं है। श्रीलंका के तमिल हिंदुओं ने क्या बिगाड़ा है। और संविधान केवल धर्म के अनुसार नहीं होता है, राजनीति के अनुसार भी होता है। कानून पारित होने के साढ़े चार साल बाद सरकार जागी है और यह कानून लागू कर रही है। यह जनता को मूर्ख बनाने की कोशिश है।  

तेजस्वी ने खींची रोजगार की लकीर

वहीं मनोज झा ने नौकरी और रोजगार को लेकर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि, केंद्र सरकार के पास नौकरी पर बोलने के लिए कुछ नहीं है। बिहार में तेजस्वी यादव ने रोजगार को लेकर एक नई लकीर खींच दी है अब हर कोई उसी पर चलने की कोशिश में लगे हुए हैं। केंद्र सरकार के पास जब कुछ नहीं बचा तो वह डॉग व्हिसिल पॉलिटिक्स (धार्मिक उन्माद फैलाने की राजनीति) कर रही है। बिहार में आज अगर किसी बच्चे से भी पूछ लिया जाए कि नौकरी मतलब तो तेजस्वी यादव ही बोलेगा। 

नाखून कटने पर कहते थे जंगल राज, अब बोले

महागठबंधन में सीट के बंटवारे को लेकर मनोज झा ने कहा कि सब फाइनल है जल्द ही कर दिया जाएगा। वहीं राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर मनोज झा ने कहा कि, किसी का नाखून कटने पर जो लोग जंगल राज बताते थे आज सर धर से अलग हो रहा है इसको कौन सा राज कहेंगे? मालूम हो कि बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा है। 




पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट