बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भाजपा नेता जीवन कुमार ने नीतीश सरकार पर किया हमला, कहा बालू की कीमत दुगुनी होने से घर बनाना होगा मुश्किल

भाजपा नेता जीवन कुमार ने नीतीश सरकार पर किया हमला, कहा बालू की कीमत दुगुनी होने से घर बनाना होगा मुश्किल

PATNA : राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में बालू की कीमत बढ़ाये जाने पर भाजपा ने नीतीश सरकार पर जोरदार हमला किया है। भाजपा नेता जीवन कुमार ने कहा की इससे आम लोगों को घर बनाना काफी मुश्किल जाएगा। उन्होंने कहा की इसके पहले बिहार में बालू की कीमत अधिक है। 


दरभंगा और मधुबनी जैसी जगहों पर बालू नहीं है। वहां आरा और कोइलवर से बालू जाता है। इसकी वजह से वहां बालू की कीमत अधिक है। कैबिनेट के निर्णय का यह असर पड़ेगा की बालू की कीमत दुगुना हो जाने से वह सीमेंट से भी महंगा हो जाएगा। 

बताते चलें की बिहार में बालू का अवैध खनन बड़े पैमाने पर हो रहा है। कुछ महीने पहले ही राज्य सरकार की तरफ से एसपी, डीएसपी, एसडीओ, डीटीओ, सीओ, थानाध्यक्ष, जिला खनन पदाधिकारी समेत कुल करीब 40 से भी अधिक अधिकारियों के खिलाफ जांच और कार्रवाई किए जाने के बाद भी बालू का अवैध खनन जारी है। 

इस मामले को लेकर आये दिन पुलिस और खनन विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने कई पोकलेन मशीन और ट्रैक्टर जब्त किया है। साथ ही कई लोगों को अब तक गिरफ्तार भी किया गया है।

Suggested News