NAWADA : नवादा के सर्किट हाउस में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष के द्वारा वारिसलीगंज के विधायक अरुणा देवी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल मेहता भी उपस्थित रहे। जहां विधायक ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा मोर्चा ही देश का भविष्य है। वही पत्रकारों के सवालों पर विधायक ने शिक्षा मंत्री को जमकर लपेटा है।
रामचरितमानस को लेकर विवाद में घिरे रहे बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ जोरदार हमला विधायक के द्वारा किया गया है। जहां विधायक ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को बताया मूर्ख बताया है।, विधायक ने कहा कि चंद्रशेखर मंत्री बनने लायक ही नहीं,जो भगवान को करे अपमान व जनता की कैसे करेंगे सेवा।
विधायक ने कहा कि चंद्रशेखर कहते हैं पढ़े लिखे हैं। लेकिन यह मूर्ख है और महामूर्ख ऐसा बात करते हैं। जो रामायण रामचरितमानस को इज्जत नहीं कर रहे भला हुआ जनता के लिए क्या कर सकते हैं। जहां भगवान है।उनको भी अपमान कर रहे हैं। और लगता है कि सनातन धर्म का चंद्रशेखर को कोई ज्ञान ही नहीं है। अगर वह रामायण पढ़ते तो इस तरह की बात कतई नहीं करते। यह शिक्षक नहीं है। और शिक्षक लायक भी नहीं है। किसी तरह बना दिया गया
वादा किये थे 10 लाख शिक्षक की बहाली करेंगे। कहां गया वह वादा।, विधायक के द्वारा शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला और जमकर लपेटने का काम विधायक के द्वारा किया गया है। वही देश के पीएम नरेंद्र मोदी की कामकाज के प्रति भी उन्होंने खूब सराहना की है। इस दौरान युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभिजीत कुमार, के आईटी सेल के तेज सिन्हा, गुलशन कुमार आदि कई युवा उपस्थित थे वहीं जिला अध्यक्ष अनिल मेहता के द्वारा देश की पीएम नरेंद्र मोदी की काम के बारे में पत्रकारों को विस्तार से जानकारी दिया गया है।