भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने फिर बिहार का नाम किया रौशन, नेशनल चैम्पियनशिप में जीता कांस्य पदक

JAMUI : भाजपा विधायक और राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज श्रेयसी सिंह ने एक बार फिर से बिहार के साथ-साथ पूरे देश का नाम रौशन किया है। आपको बता दें जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने भारतीय खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में नई दिल्ली में संपन्न नैशनल शूटिंग चैंपियनशिप कॉम्पिटीशन के शॉटगन स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। 


इस जीत से उनके क्षेत्र में उत्सवी माहौल है और लोग खुशी से झूम रहे है। आपको बता दें की जमुई की बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह ने नेशनल शूटिंग में कांस्य पदक जीता है। 

उन्होंने कहा है कि जीत की खुशी से बढ़कर है अपने राज्य और अपने देश का प्रतिनिधित्व करना। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। बहुत ही कड़ी मेहनत के बाद पदक जीतना मेरे लिए संतोषजनक है और भविष्य में प्रदर्शन को और बेहतर बनाने पर बल रहेगा।

बताते चलें की जमुई की विधायक श्रेयसी सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह और बांका की पूर्व सांसद पुतुल कुमारी की बेटी हैं। पिछले साल विधानसभा चुनाव में श्रेयसी ने राजद के विजय प्रकाश को लगभग 41 हजार मतों से हराकर बीजेपी की टिकट पर विधानसभा पहुँची है।

जमुई से सुमित सिंह की रिपोर्ट