बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भाजपा ने कहा- सीबीआई रेड पर भ्रम न फैलाए राजद, 2017 में 'पैसा दो-होटल लो' पर हुई कार्रवाई, इस बार 'जमीन दो-नौकरी लो' पर हुआ एक्शन

भाजपा ने कहा- सीबीआई रेड पर भ्रम न फैलाए राजद, 2017 में 'पैसा दो-होटल लो' पर हुई कार्रवाई, इस बार 'जमीन दो-नौकरी लो' पर हुआ एक्शन

पटना. शुक्रवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव के 16 ठिकानों पर सीबीआई की टीम ने छापा मारा था। इसके विरोध में राजद कार्यकर्ता ने प्रदर्शन किया। साथ ही भाजपा पर जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। इस पर भाजपा ने राजद को भ्रम नही फैलाने की नसीहत दी है। भाजपा प्रवक्ता रामसागर सिंह ने राजद सुप्रीमो पर निशाना साधते हुए कहा कि जैसी करनी वैसी भरनी। जैसा उन्होंन किया है, वैसा ही वे पा रहे हैं।

रामसागर सिंह ने कहा कि 2017 में लालू यादव पर 'पैसा दो-होटल लो' के कारण कार्रवाई हुई थी। वहीं कल 'जमीन दो नौकरी लो' की वजह से सीबीआई ने कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी पाये जाएंगे, सभी पर कार्रवाई होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि राजद सीबीआई की कार्रवाई पर भ्रम नहीं फैलाएं। जांच एजेंसी रूटिन वाइज कार्रवाई कर रही है। सरकार का इससे कोई मतलब नहीं है।

वहीं इससे पहले इस मामले में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने राजद पर निशाने साधते हुए कहा था कि,  अवैध तरीके से सम्पत्ति बनाने के पुख्ता दस्तावेजी सबूत के आधार पर जब सीबीआई अपना काम कर रही है, तब  राजद इसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहा है। लालू प्रसाद ने अमीर बनने के लिए तरीका अपनाया-'तुम मुझे अपनी जमीन दो, मैं तुम्हें नौकरी दूंगा।'



Suggested News