बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BJP सांसद पर बड़ा एक्शन, किसी भी बूथ में जाने पर लगी रोक

BJP सांसद पर बड़ा एक्शन, किसी भी बूथ में जाने पर लगी रोक

न्यूज़ 4 नेशन डेस्क : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 12 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान गुरुवार की सुबह 7 बजे से जारी है. चुनाव के दौरान कई जगह से विवाद की खबर आ रही है. 

इसी बीच उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से BJP के सांसद भोला सिंह को एक पोलिंग बूथ पर जाने से रोक दिया गया. खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि भोला सिंह जब बूथ पर पहुंचे तो वे ईवीएम के पास जाने लगे.

तभी मतदान केंद्र के बाहर खड़े सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया. जिसके बाद BJP सांसद वहां खड़े सुरक्षाकर्मियों से भीड़ गए और दोनों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद डीएम ने सांसद पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भोला सिंह के किसी भी पोलिंग बूथ पर जाने से रोक लगा दी गई है.  

बता दें कि चुनाव आयोग के नियम के अनुसार एक प्रत्याशी पोलिंग बूथ पर जांच करने के लिए जा सकता है कि क्या मतदान सही तरीके से हो रहा है या नहीं, लेकिन वह ईवीएम मशीन के पास नहीं जा सकता है.


Suggested News