MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने कहा की बिहार में हम बीजेपी का डेढ़ करोड़ सदस्य बनाएंगे। सदस्यता अभियान का शुरुआत 1 सितंबर को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा सदस्य बनाकर प्रारंभ किया जाएगा। प्रधानमंत्री को सदस्य बनते ही बिहार बीजेपी के हजारों कार्यकर्ता इस अभियान में जुट जाएंगे। प्रदेश के हर एक परिवार से राष्ट्रवाद व देशभक्ति को मजबूत बनाने के लिए बीजेपी का कम से कम एक सदस्य बनना हमारा लक्ष्य है। निर्धारित समय सीमा के अंदर हम इस लक्ष्य को पूरा करेंगे।
उक्त बातें शनिवार को पटना से बेतिया जाने के क्रम में कांटी क्षेत्र के छपरा काली मंदिर पर उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर में यह अभियान शत प्रतिशत सफल होगा। इस जिले में पूर्व मंत्री अजीत कुमार जैसे हजारों जीवंत कार्यकर्ता हमारे दल में हैं, जो पार्टी के कार्यक्रमों एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प को पूरा करने के लिए अनवरत संघर्ष कर रहे हैं।
इससे पूर्व छपरा काली मंदिर पहुंचते ही भारतीय जनता पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री अजीत कुमार के नेतृत्व में जायसवाल का गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया। अहले सुबह से जुटे हजारो कार्यकर्ताओं का उत्साह देख जायसवाल गाड़ी से उतरकर कार्यकर्ताओं के साथ पैदल चलकर काली मंदिर पहुंचे, जहां काली मां का पूजा अर्चना किया एवं मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। काली मंदिर के महंत पंडित श्याम नारायण झा ने दिलीप जायसवाल , सतीश चंद्र दुबे व पूर्व मंत्री अजीत कुमार को पूजा अर्चना के उपरांत मां का चुंदरी आशीर्वाद स्वरूप में भेंट किया। मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे भी उपस्थित थे। दुबे ने कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का अपील किया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करने वालों में मुखिया इंद्र मोहन झा ,रणधीर कुमार सिंह,श्री कृष्णा, कमलेश कुमार सिंह,अशोक पासवान, कमलेश कांत गिरी, प्रभाकर चौधरी ,मोहम्मद शमीम, नंदन महतो, नूनू मिश्रा ,अनिल शाही, मंकू पाठक, साकेत रमन पांडे, नागेंद्र पंडित, रंजीत चौधरी ,पप्पू सिंह ,उपेंद्र शाह, शिव कुमार सहनी, मुन्ना सहनी, जयसिंह कुशवाह, अखिलेश शाह, राम आशीष राम, अनिल पंडित, राकेश कुमार सिंह, अमरजीत पासवान,राजकुमार शाह, चंदन पासवान, हरिनंदन राम, रमेश कुमार शर्मा उर्फ टुना शर्मा , राज किशोर सहनी आदि प्रमुख थे।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट