बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

होली पर काला कारोबार, मुंगेर पुलिस और एसएसबी की कार्रवाई, चार शराब की भट्टी को किया ध्वस्त

होली पर काला कारोबार, मुंगेर पुलिस और एसएसबी की कार्रवाई, चार शराब की भट्टी को किया ध्वस्त


मुंगेर: जिले  मे होली और लोक सभा चुने को ले जहां शराब माफिया देशी महुआ शराब बनाने में भीड़ गए है  तो वहीं मुंगेर जिला पुलिस और सेना के जवानों के द्वारा संयुक्त रूप से जिले के सुदूर इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.  ताजा मामला में  बरियारपुर थाना और हवेली खड़गपुर क्षेत्र अंतर्गत नक्सल प्रभावित एवं सुदूर जंगली पहाड़ी क्षेत्रों में एंबुस/डी- माईनिंग/आर0ओ0पी0/एरिया डोमिनेशन/अवैध आग्नेयास्त्र/शराब तस्करों के विरुद्ध थानाध्यक्ष बारियारपुर थाना और  SSB, खड़गपुर द्वारा संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया गया .

लोक सभा चुनाव-2024 को लेकर अपराध नियंत्रण एवं सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और एसएसबी के द्वारा संयुक्त छापेमारी की गई जिसमें  भारी मात्रा में महुआ शराब को विनिष्ट किया गया.  

 इस  अभियान के क्रम में करीब 3700 लीटर अर्द्धनिर्मित देशी महुआ शराब एवं 06 शराब भट्ठी विनष्ट किया गया और शराब बनाने के ढेरों उपकरण को पुलिस तोड़ दिया.

  इस मामले में एसडीपीओ सदर राजेश कुमार ने बताया की जिला में लगातार अभियान चलाया जा रहा है और इसमें पुलिस को काफी सफलता भी मिल रहा है . 

Report- Md  imtiyaz Khan

Suggested News