शादी में काले गुलाब जामुन ने मचाया कोहराम, डेढ़ दर्जन से अधिक बीमार

AURANGABAD : औरंगाबाद आज शादी समारोह में बारातियों से लेकर सरातियों तक ने खाने के साथ काले-काले रसभरे गुलाब जामुन के स्वाद के मजे लिए, लेकिन उसी काले गुलाब जामुन ने ऐसा कोहराम मचाया कि डेढ़ दर्जन से अधिक लोग अब अस्पताल में बिस्तर पर पड़े है।

मामला औरंगाबाद के गोह प्रखंड में बंदेया थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव का है. जहाँ  दशरथ यादव की बेटी की बारात आई थी रात में बारातियों ने खाना खाया, काला गुलाब जामुन कुछ ज्यादा ही टेस्टी था. लिहाजा बारातियों ने इसके जमकर खाए और एक घंटे के बाद सबकी हालत खराब होने लगी। सबको उल्टी व दस्त होना शुरू हो गया। 

एक-एक कर डेढ़ दर्जन से अधिक बच्चों, महिलाओं और पुरुषों की हालत खराब होने लगी सभी लोगों का इलाज गोह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रही है अभी भी कुछ लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है अभी आप फूड प्वाइजनिंग कैसे हुई इसको लेकर के जांच की जा रही है