बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BREAKING :नीतीश कुमार के खिलाफ स्पीकर चैम्बर के बाहर धरने पर बैठे जीतन राम मांझी ... BJP के कई विधायक भी शामिल

BREAKING :नीतीश कुमार के खिलाफ स्पीकर चैम्बर के बाहर धरने पर बैठे जीतन राम मांझी ... BJP के कई विधायक भी शामिल

पटना. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी शुक्रवार को धरना पर बैठ गए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक दिन पहले ही विधानसभा में उन्हें तुम-तड़ाक किया था. अपने अपमान से आहत मांझी ने विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन अब सीएम नीतीश के खिलाफ धरना दे रहे हैं. उनके साथ भाजपा के कई नेता भी धरने में शामिल हैं. 

दरअसल, बिहार विधानसभा में गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी पर आग बबूला हो गए। कहा की मेरी मुर्खता की वजह से मांझी मुख्यमंत्री बन गए। अब गवर्नर बनने के लिए भाजपा वालों के पीछे घूम रहे हैं। हालाँकि सीएम के गुस्से के बाद जीतनराम मांझी ने कहा की नीतीश कुमार अगर आपको लगता है कि आपने मुझे मुख्यमंत्री बनाया, यह आपकी भूल है। जब जदयू विधायकों ने लतियाना शुरू किया तो उसके डर से आप कुर्सी छोडकर भाग गए थे। अपनी नामर्दी छुपाने के लिए एक दलित पर ही वार कर सकतें है। औकात है तो ललन सिंह के खिलाफ बोलकर दिखाईए जो आपका ऑपरेशन कर रहें थें।

न्होंने सदन में ही मांझी को बेइज्जत कर दिया. तू-तड़ाक कर दिया. उम्रदराज मांझी को भरी सदन में कहा कि तुमको हमने ही मुख्यमंत्री बनाया है. मेरी गलती की वजह से तुम मुख्यमंत्री बने हो. अब अपने आप को पूर्व मुख्यमंत्री कहते हो ?  

दरअसल, बिहार में आरक्षण का दायरा बढ़ाने के प्रस्ताव के पास होने के बाद जीतन राम मांझी सदन में बोल रहे थे. इसी दौरान उनकी बातों को सुनते ही नीतीश गुस्से में आ गए. उन्होंने कहा कि मंझी अब भाजपा की ओर भाग गए हैं. इसको कुछ समझ में आता है. भाजपा की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप लोग के पीछे घूम रहा है और यह गवर्नर बनना चाहता है इसको गवर्नर बनवा दीजिए.  इस दौरान गुस्साए नीतीश को शांत कराने के लिए बार विजय चौधरी बोलते नजर आए.

Suggested News