KATIHAR: बिहार के कटिहार में बड़ा रेल हादसा हुआ है। जहां मालगाड़ी बेपटरी हो गई है। पूरा मामला कटिहार रेल मंडल के कटिहार न्यूजलपाईगुड़ी रेल मार्ग पर कुमेदपुर के समीप का है। बताया जा रहा है कि आज सुबह करीब 10:45 बजे पेट्रोल से भरी पेट्रोलियम मालगाड़ी बेपटरी हो गई। जिससे कटिहार बारसोई, मालदा और न्यू जलपाईगुड़ी रेल मार्ग हुआ प्रभावित हो गया।
कटिहार रेल मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक धीरज चंद कलिता ने बताया कि पेट्रोलियम से भरी मालगाड़ी ट्रैन आजमनगर और कुमेदपुर के बीच बेपटरी होने से रेल यातायात प्रभावित हुआ है। हालांकि इस दुर्घटना के बाद वाया मुकुरिया होकर फिलहाल सभी ट्रैन चलाई जा रही है। पेट्रोलियम मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से इस रेल रुट की अप और डाउन रूट की सभी गाड़ियां प्रभावित हुई है।
वहीं घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। मालगाड़ी के टैंकर पटरी पर से उतर गए, हालांकि राहत की बात यह है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और किसी तरह के जानमाल का नुकसान इस हादसे में नहीं हुआ। वहीं इस दुर्घटना के बाद कटिहार-आजमनगर रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बाधित हो गया।
कटिहार रेल मंडल से तकनीकी दल घटनास्थल पर कूच कर गई है। इसकी जानकारी सामने आयी है। मालगाड़ी टैंकर को पटरी पर लाने में कई घंटे का वक्त लग सकता है ऐसी संभावना जताई जा रही है। फिलहाल राहत बचाव कार्य जारी है।
कटिहार से श्याम की रिपोर्ट