BREAKING NEWS : पटना के बालू घाट पर गैस सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट, पांच मजदूरों की मौत

MANER : मनेर थाना क्षेत्र के रामपुर पतीला घाट के समीप नाव पर खाना बनाते समय सिलेंडर फटने चार मजदूर की झुलसने से मौत की खबर आ रही है। डर से नाविक मृतकों को लेकर नदी में भागा। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है।
रामपुर तोफिर के मुखिया पुत्र संजय सिंह ने पांच के मरने की पुष्टि की है। हालांकि प्रशासन ने अभी मौत की घटना को लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की है।