BREAKING NEWS : पटना में बड़ा सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटी, कई घायल, मचा चीत्कार

BREAKING NEWS : पटना में बड़ा सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस

पटना. राजधानी पटना में रविवार को एक बड़े सड़क हादसे में यात्रियों से भरी पटल गई. इस हादसे में कई यात्रियों के घायल होने की खबर है जिन्हें उपचार के लिए अस्तपाल में दाखिल कराया गया है. यह सड़क हादसा पटना के जीरो माइल के पास की है.

ओम साई राम नामक एक बस मोतिहारी जाने वाली थी. अचानक जीरो माइल के आसपास बस का अगले हिस्से का चक्का खुल गया. इसके बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे  पलट गयी । इस दौरान बस के ड्राइवर और खलासी सहित कई यात्री जख्मी बताया जा रहे हैं जिन्हें इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है।

बस में करीब 15 यात्री सवार थे। घटना के बाद से सड़क पूरी तरह से जाम हो गई है और मौके पर पुलिस पहुंचकर बस को निकालने की कोशिश कर रही है.