BIHAR NEWS : नाबालिग साली को लेकर फरार हुआ जीजा, गुजरात से पुलिस ने किया बरामद

GAYA : जिले के मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के तुरी गांव में एक अजीबो गरीब मामला प्रकाश मे आया है। दरअसल तीन माह पूर्व एक जीजा ने अपने ही नाबालिग साली को लेकर फरार हो गया था। 30 वर्षीय जीजा नाबालिग साली के प्यार मे तीन माह तक डूबा रहा। इस मामले में लड़की के परिवार वालो ने दोनों के भागने के एक दिन बाद ही मगध विश्वविद्यालय थाना मे लड़की का गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद से मगध विश्वविद्यालय थाने की पुलिस इस दिशा में सक्रिय हो गई थी, और कई माध्यमों के जरिए पुलिस खोज बीन मे जुट गई थी। लेकिन तीन महीने तक दोनो का पता नहीं चल पाया।
घटना के तीन महीने बाद दोनों को गुजरात के सूरत से बरामद कर लिया गया है। इस मामले में थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि तीन माह पूर्व तुरी के ग्रामीण ने एक नाबालिग लड़की का लापता होने का मामला दर्ज कराया था। जिसमे तीन महीने बाद लड़की को सूरत से एक व्यक्ति के साथ बरामद कर लिया गया है।
इधर आसपास के लोगो ने कहा कि एक 30 वर्षीय शादीशुदा व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि लड़की का अपना ही सघा जीजा है और वह अपने ही नाबालिग साली को बहला फुसलाकर लेकर भाग गया था। इस मामले में पुलिस सक्रिय थी। जैसे ही लड़की का मोबाइल का टावर सूरत का लूकेशन बताया। तभी सूरत की पुलिस की मदद से मगध विश्वविद्यालय थाने की पुलिस ने दोनों को सकुशल बरामद कर लिया है। थाना अध्यक्ष ने कहा कि न्यायालय में लड़की से बयान करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
गया से संतोष कुमार की रिपोर्ट