बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बसों के किराए में 20 फीसदी की हुई बढ़ोतरी, आदेश जारी, जानिए अब सफर के लिए कितना देना होगा भाड़ा

बसों के किराए में 20 फीसदी की हुई बढ़ोतरी, आदेश जारी, जानिए अब सफर के लिए कितना देना होगा भाड़ा

PATNA : बिहार में बस यूनियन के द्वारा लंबे समय बस भाड़ा में बढ़ोतरी करने की मांग को आखिरकार परिवहन विभाग ने मान लिया है। सोमवार को बिहार में बसों के नए किराए को लेकर आदेश जारी कर दिया  गया है। जिसमें बसों के किराए में 10 से 20 फीसदी बढ़ोतरी करने की बात कही गयी है। निर्देश के मुताबिक बसों किराए की यह नई दरें अगले माह से लागू होंगी।विभाग ने क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकारी को एक जगह से दूसरे जगह के लिए 15 दिनों में भाड़ा तय कर कड़ाई से लागू करवाने का निर्देश जारी कर दिया है। 

प्रति किलोमीटर इस दर से करना होगा भुगतान

परिवहन विभाग के निर्देश के अनुसार अब बसों में सफर से लिए यात्रियों को प्रति किमी 1.50 ₹ से 2.50 ₹ अधिक भुगतान करना होगा। आदेश के अनुसार साधारण बसों में प्रति किमी 1.50 ₹, डीलक्स बसों में 1.70 ₹, एसी डीलक्स बसों में 2 ₹ और वॉल्वो मर्सडीज के 2.50 ₹ के हिसाब से देने होंगे। हालांकि यह दरें सिर्फ प्रारंभिक 100 किमी तक के लिए हैं। इसके बाद 101 से 250 किमी की दूरी तक के लिए संबंधित श्रेणी के बेसिक भाड़ा के दर के आधार पर निर्धारित किराये में 20 फीसदी की कमी के बाद तय होगी। उसी तरह 251 किमी से ज्यादा दूरी के लिए संबंधित श्रेणी के बेसिक भाड़ा के दर के आधार पर निर्धारित किराया में 30 फीसदी कमी लागू कर निर्धारित की जाएगी।

किराए तय करने को लेकर मांगे थे सुझाव

परिवहन विभाग ने 17 सितंबर को बढ़ोतरी का प्रस्ताव वेबसाइट पर प्रकाशित कर सुझाव मांगा था। इस प्रस्ताव पर सोमवार को परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने अंतिम मुहर लगा दी है। अब नए दर से क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के द्वारा एक प्वाइंट से दूसरे प्वाइंट के लिए भाड़ा का निर्धारण कर जारी किया जाएगा। भाड़ा का निर्धारण राज्य और क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के स्तर पर होगा।

इन शहरों के लिए अब देना होगा इतना किराया

गया - 150 - 250

मुजफ्फरपुर - 135-225

भागलपुर - 330-550

पूर्णिया - 450-750

छपरा - 105-175

दरभंगा - 205-320

बक्सर - 210-320

सासाराम - 300 - 420

Suggested News