बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव 30 मई को, जदयू सांसद के निधन के कारण हुई थी रिक्ति

बिहार में राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव 30 मई को, जदयू सांसद के निधन के कारण हुई थी रिक्ति

पटना. बिहार में राज्यसभा की एक सीट के लिए उपचुनाव 30 मई को होगा. किंग महिंद्रा के निधन के कारण राज्यसभा की सीट रिक्त हुई थी. गुरुवार को निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की तिथियाँ घोषित की. 

उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 मई है. वहीं नामांकन पत्रों की जाँच 20 मई को की जाएगी. नाम वापसी की अंतिम तिथि 23 मई है वहीं 30 मई को मतदान होगा. उस दिन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच बिहार विधानमंडल के सदस्य वोट डाल सकेंगे. चुनाव परिणाम भी 30 मई को ही शाम 5 बजे के बाद घोषित हो जाएगा.

किंग महिंद्रा का निधन पिछले साल दिसम्बर 2021 में हुआ था. वे राज्यसभा में जदयू के सांसद थे. अब इस सीट पर होने वाले चुनाव में जदयू की ओर से उम्मीदवार उतारा जा सकता है. अगर विपक्ष ने किसी को उम्मीदवार नहीं बनाया तो एनडीए की ओर से अगर जदयू के खाते में यह सीट जाती है तो जदयू उम्मीदवार की जीत हो सकती है. 


Suggested News