नवादा में कार बाइक की जोरदार टक्कर, दो की मौत, चार घायल

NAWADA:रविवार को नवादा जिले में कार और मोटरसाइकिल के आमने सामने की टक्कर हो गई. घटना पकरीबरावां थाना क्षेत्र के कौआकोल-पकरीबरावां पथ के भागलपुर मोड़ की है. इस हादसे में बाइक पर सवार लोगों की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई. इस घटना में 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं. 

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को इलाज के लिए पकरीबरावां अस्पताल भेज दिया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया गया.

बताया जा रहा है कि राजेश कुमार अपनी पत्नी को मायके छोड़कर लौट रहा था. तभी पकरीबरावां के तरफ से आ रही कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कार में बैठी उषा देवी, रीता देवी, शांति देवी और अर्जुन यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल रीता देवी और अर्जुन यादव को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. 

नवादा से अमन कुमार सिन्हा की रिपोर्ट